दिल्ली से दोगुने कंटेनमेंट जोन, यूपी से तीन गुना ज्यादा मौत, सबसे बड़ा कोरोना केंद्र बना इंदौर
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 20 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,485 पहुंच गई है. जबकि प्रदेश में 76 लोगों की मौत हुई है. इनमें 52 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं.
- इंदौर बना कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट
- यूपी से ज्यादा अकेले इंदौर जिले में मौत
- कांग्रेस उठा रही राज्य सरकार पर सवाल
मध्य प्रदेश का इंदौर शहर, फूड सिटी से लेकर मिनी मुंबई के नाम से इंदौर की चर्चा होती है. लेकिन आज हालात बदल गए हैं और इंदौर देश में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. स्थिति इतनी भयावह है कि कोरोना से जितनी मौतें पूरे यूपी में हुई हैं, उससे तीन गुना ज्यादा अकेले इंदौर में हो गई हैं.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 20 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,485 पहुंच गई है. जबकि 76 लोगों की मौत हुई है. 29 मरीजों की स्थिति गंभीर है.
इंदौर जिले की बात की जाए तो सरकार के मुताबिक, यहां 52 लोगों की मौत हुई है. यानी इंदौर के बाहर पूरे राज्य में कोरोना से सिर्फ 24 लोगों की मौत हुई है. मौत ही नहीं कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में इंदौर राज्य में सबसे आगे है.
कुल 1,485 केस में से 897 इंदौर जिले के हैं. इसके अलावा राज्य में अभी 29 मरीजों की हालत स्थिर है, इनमें 23 इंदौर से ही हैं. दो थाना प्रभारी भी इंदौर में अपनी जान गंवा चुके हैं. पूरे देश से किसी पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत की खबर नहीं आई है, हालांकि कोरोना संक्रमित जरूर हुए हैं.
No comments:
Post a Comment