यूपी में बीजेपी नेताओं ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, कराया क्रिकेट मैच का आयोजन
वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं हर दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं
- कोरोना संकट के कारण देश में है लॉकडाउन
- बीजेपी नेता ने लॉकडाउन में कराया क्रिकेट मैच
कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट मैच का आयोजन कराने का मामला सामने आया है.
घटना बाराबंकी के थाना टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर गांव की है. जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के जरिए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. हालांकि क्रिकेट मैच का आयोजन नेताओं को महंगा पड़ गया और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
No comments:
Post a Comment