हनीमून ट्रिप से काजल ने शेयर की फोटोज, दिखी शानदार बॉन्डिंग
- 1/8शादी के बाद अब एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हनीमून ट्रिप पर हैं. वे हसबेंड गौतम किचलू संग मालदीव के खूबसूरत नजारों के बीच एंजॉय कर रही हैं. काजल ने हनीमून ट्रिप से फोटोज भी शेयर करनी शुरू कर दी हैं.
हाल ही में काजल ने समंदर किनारे से अपनी और गौतम की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की. रेड आउटफिट में काजल अग्रवाल हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आईं.
इसके अलावा काजल ने कई सारे पोज में फोटोज खिंचवाईं. हैट पहने और चश्मा लगाए काजल का गेटअप एकदम परफेक्ट लगा. एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए ये बताया कि वे इस जगह को कितना पसंद कर रही हैं.
गौतम किचलू ने भी शानदार लोकेशन के बीच खड़े होकर एक फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जरूरी एहतियात बरतते हुए सफर कर पाने के लिए आभारी हूं. धीरे-धीरे हम नॉर्मल की तरफ बढ़ रहे हैं. खूबसूरत जगहों के प्रति मेरा लगाव जारी है'.
No comments:
Post a Comment