- कांग्रेस पार्टी को मिलीं 8 सीटें
- 2 निर्दलीय भी चुनाव जीते
- पहली बार ईवीएम का यूज हुआ
छठे लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-लेह चुनाव (Ladakh Autonomous Hill Development Council-LAHDC) में बीजेपी ने परचम लहराया है. 26 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 15 पर कब्जा जमाया है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 8 सीटें गई हैं, जबकि दो सीट निर्दलीय जीतने में कामयाब हुए.
बता दें कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां चुनाव हुआ. पहले कई पार्टियों ने इन चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर चुनाव संपन्न कराया गया.
हिल काउंसिल इलेक्शन में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ. 23 अक्टूबर को मतदान पूरा हुआ था. जिसमें कुल 54 हजार से अधिक वोट डाले गए. यहां बीजेपी और कांग्रेस सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही थीं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 19 जगह उम्मीदवार उतारे थे. 23 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे थे.
No comments:
Post a Comment