लॉकडाउन: न गाड़ी थी न पैसे, 25 दिन में 2800 KM का सफर कर गुजरात से असम पहुंचा शख्स
देशव्यापी लॉकडाउन में एक शख्स ने हैरत में डाल देने वाला काम किया. 46 साल का यह शख्स गुजरात से 2800 किलोमीटर की दूरी तय कर असम में अपने घर के पास पहुंच गया.
- लॉकडाउन में 2800 KM की दूरी 25 दिन में तय कर घर के पास पहुंचा शख्स
- गुजरात से असम तक की लंबी दूरी की तय, रास्ते में लूट का भी हुआ शिकार
असम के नौगांव जिले के रहने वाले 46 साल के जादव गोगोई काम की तलाश में गुजरात पहुंचे थे. वहां वे गुजरात के औद्योगिक नगर वापी में मजदूर का काम करते थे. जब 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित हुआ तो उन्हें भी काम से निकाल दिया गया. तब उनके पास अपने घर वापस पहुंचने के अलावा कोई चारा नहीं रहा.
27 मार्च को जादव ने वापी से पैदल चलना शुरू किया. रास्ते में यदि कोई उन्हें इमरजेंसी में चल रहे वाहन में बैठा लेते थे तो वह कुछ दूर उनके साथ दूरी तय कर लेता था. ऐसा करते-करते जादव 25 दिन में नगांव जिले के राहा इलाके में अपने घर के पास तक पहुंच गए. वह रविवार रात को यहां पहुंचे थे.
No comments:
Post a Comment