- मुंबई में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम से चिंतित: NBA
- मीडिया की तरफ से बदले की भावना से की गई रिपोर्टिंग का विरोध: NBA
- रिपब्लिक टीवी के पत्रकार पत्रकारिता की लक्ष्मण रेखा को न लांघें: NBA
न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने मुंबई में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम पर चिंता जताते हुए कहा कि रिपब्लिक टीवी और मुंबई पुलिस के बीच टकराव से मीडिया और पुलिस, इन दोनों प्रमुख संस्थानों की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा के लिए खतरा पैदा हो गया है. एनबीए इस बात को लेकर भी चिंतित है कि टीवी न्यूजरूम में काम करने वाले पत्रकारों को अब इस दुर्भाग्यजनक टकराव में निशाना बनाया गया है.
NBA ने कहा कि रिपब्लिक टीवी जिस तरह की पत्रकारिता करता है, NBA उसका समर्थन नहीं करता, हालांकि रिपब्लिक टीवी एनबीए का सदस्य नहीं है और हमारी आचार संहिता का पालन नहीं करता, तो भी इसके एडिटोरियल स्टाफ के खिलाफ केस दायर करने की कार्रवाई पर हमें सख्त ऐतराज है. हम भारत के संविधान में मीडिया को दो गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर हैं, लेकिन इसके साथ ही हम पत्रकारिता में नैतिकता के मानदंडों और रिपोर्टिंग में निष्पक्षता और संतुलन बनाये रखने के हिमायती भी हैं.
एनबीए न्यूजरूम में काम करने वाले पत्रकारों को शिकार बनाये जाने के किसी भी प्रयास की निंदा करता है, लेकिन साथ ही मीडिया की तरफ से बदले की भावना से की गई रिपोर्टिंग का भी विरोध करता है. हम ऐसी आधारहीन खबरें दिखाए जाने की निंदा करते हैं जो नियम कानून को लागू करवाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के काम में बाधा डालती है.
एनबीए ने मुंबई पुलिस से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी पत्रकार को इस टकराव में निशाना न बनने दें. रिपब्लिक टीवी में काम करने वाले सभी पत्रकारों से एनबीए ने अपील की है कि वे पत्रकारिता की लक्ष्मण रेखा को न लांघें, जैसा बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा उनके केस में कमेंट किया गया है.
No comments:
Post a Comment