- कोहली ने CSK के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली
- लेकिन RCB को हार का सामना करना पड़ा
- इस हार के बाद बेंगलुरु अब भी तीसरे स्थान पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 8 विकेट से मात मिली. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा था. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर (150/2) हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 51 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली.
रविवार को इस मैच में विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने अर्धशतकीय पारी (43 गेंदों में 50 रन) के दौरान एक चौका और एक छक्का जमाया. इस पारी में यह एकमात्र छक्का उनके लिए खास उपलब्धि लेकर आया. उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा को यह छक्का लगाया और आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिये.
No comments:
Post a Comment