रविवार को रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बिडेन ने धुआंधार प्रचार किया. 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो पार्टियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.
रविवार को ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत नेवाडा से की. इस दौरान वे एक चर्चा में गए. नेवाडा में रिपब्लिकन कभी डेमोक्रेट को कड़ी टक्कर देते थे, लेकिन 2004 से यहां के वोटर रिपब्लिकन प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद नहीं हुए हैं.
ने
वाडा के लास वेगास के चर्च में ट्रंप बड़ी गर्मजोशी से पादरियों से मिले. पैस्टर डेनसी गौलेट ने चर्च में मौजूद लोगों से कहा कि प्रभु ने उन्हें बताया है कि ट्रंप उनकी आंखों का तारा हैं और वे दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे."
ट्रंप ने कहा कि उन्हें चर्च जाना पसंद है और यहां आकर अच्छा लगा. अपने प्रतिद्वंदी जो बिडेन पर हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे सामने कुछ लोग हैं, जो हमसे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे 3 नवंबर को बाहर निकलें और अपनी ताकत को दिखाएं.
चर्च छोड़ने से पहले ट्रंप ने 20 डॉलर का एक नोट निकाला और दान पत्र में दिया.
मास्क पहनिए, हाथ धोइए और ट्रंप को सत्ता से बाहर
इधर जो बिडेन नॉर्थ कैरोलिना में एक चर्च सभा में शामिल हुए. नॉर्थ कैरोलिना में 2008 के बाद कोई भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार नहीं जीता है. इस राज्य के लिए बिडेन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बिडेन ने ट्वीट कर कहा कि मास्क पहनिए, हाथ धोइए और ट्रंप को सत्ता से बाहर करिए.
No comments:
Post a Comment