मुंबई में आज से फिर दौड़ेगी मेट्रो, कोरोन काल में यात्रियों को रखना होगा इन बातों का ध्यान
बीमार यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की अनुमति नहीं दी गई है. कोच के अंदर का तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस रखा जाएगा. यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
मुंबई मेट्रो कोविड-19 महामारी के चलते मार्च से थी बंद
मुंबई में सोमवार से एक बार फिर मेट्रो दौड़ेगी. मुंबई मेट्रो कोविड-19 महामारी के चलते मार्च से बंद है. यानी कि लगभग छह महीने बाद एक बार फिर से वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर कॉरिडोर पर मेट्रो रेल का संचालन हो सकेगा. मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह इस रूट पर 19 अक्टूबर से अपनी सेवा शुरू करेगी.
मुंबई में 11.7 km लंबी मेट्रो लाइन रोज 4.5 लाख से अधिक यात्रियों को सफर कराती है. हालांकि मौजूदा समय में इसमें यात्रियों की संख्या कम होगी. मुंबई मेट्रो ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटाकर 300 कर दी है.
मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों की संख्या और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए फिलहाल 200 के करीब फेरी चलाने का फैसला लिया है. हालांकि पहले घाटकोपर से वर्सोवा के बीच मेट्रो रोजाना करीब 400 चक्कर लगाती थी. स्टेशन परिसर में यात्रियों से नियमों का पालन करवाने के लिए मेट्रो प्रशासन ने सभी स्टेशनों पर यात्री के प्रवेश और निकासी का द्वार तय किया है. केवल उसी से यात्रियों को आने-जाने की अनुमति होगी.
रोजाना करीब 200 चक्कर लगाएगी मेट्रो
Monday, October 19, 2020
मुंबई में आज से फिर दौड़ेगी मेट्रो, कोरोन काल में यात्रियों को रखना होगा इन बातों का ध्यान
About Well Wisher
HI Iam Your Publisher
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment