सोनी लिव की सीरीज जेएल 50 इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. अभय देओल, पंकज कपूर, पीयूष मिश्रा और राजेश शर्मा स्टारर इस सीरीज में टाइम ट्रैवल की कहानी दिखाई गई है. ये सीरीज वास्तविक घटना पर आधारित है और सोनी लिव की शुरुआती ऑरिजनल सीरीजों में से एक है. हालांकि JL50 पहली सीरीज नहीं है जिसमें टाइम ट्रैवल का कॉन्सेप्ट सामने रखा गया है. हम आपको आज ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें टाइम ट्रैवल की कहानी दिखाई गई थी.
फिल्म बार बार देखो से निर्देशक नित्या मेहरा ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. ये फिल्म भी टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित थी. हालांकि ये फिल्म खास नहीं चली, लोग इससे कनेक्ट कर पाने में असमर्थ रहे और ज्यादातर लोगों को ये बेकार लगी.
फिल्म फन2श्श्श.. बॉलीवुड में बनी कुछ सबसे कामयाब टाइम ट्रैवल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक खास दीवार है जिसके जरिए आप पुराने वक्त में जा सकते हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे खूब पसंद किया गया.
फिल्म तेरी मेरी कहानी में तीन अलग-अलग वक्तों की कहानी को दिखाया गया था. टाइम ट्रैवल पर आधारित ये फिल्म ज्यादातर लोगों को अच्छी लगी थी.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ओम शांति ओम भी वक्त में आगे और पीछे जाने की कहानी पर आधारित थी. ये फिल्म दीपिका की डेब्यू थी. ये फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी.
No comments:
Post a Comment