आयुष्मान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चाइल्ड वॉयलेंस खत्म करने के लिए UNICEF संग जुड़े
हाल ही में इसे लेकर इमरान हाशमी की एक फिल्म भी आई है. इसके अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना को भी अब चाइल्ड वॉयलेंस को खत्म करने के संदर्भ में एक बड़ी भूमिका मिली है.
देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चाइल्ड वॉयलेंस एक बड़ा मुद्दा है. ये एक ऐसा मुद्दा है जिसपर ना जाने कितनी फिल्में बन चुकी हैं, ना जाने कितने मामले सामने आ चुके हैं, मगर उसके बावजूद भी बच्चों पर अत्याचार कम नहीं हो रहा है. हाल ही में इसे लेकर इमरान हाशमी की एक फिल्म भी आई है. अब एक्टर आयुष्मान खुराना को भी अब चाइल्ड वॉयलेंस को खत्म करने के संदर्भ में एक बड़ी भूमिका मिली है.
हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना को UNICEF की ओर से सेलिब्रिटी एडवोकेट नियुक्त किया गया है. UNICEF ने EVAC ( एंडिंग वॉयलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रन) के नाम से एक मुहिम शुरू की है जिसके तहत उन बच्चों की मदद की जाएगी जिनके साथ बदसलूकी की जाती है. आयुष्मान ने इस बड़ी जिम्मेदारी को कबूला है.
पिंकविला से बातचीत के दौरान आयुष्मान ने इस पर बात की और कहा- UNICEF के सेलिब्रिटी एडवोकेट होने के नाते मैं इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करूंगा और पूरी कोशिश करूंगा कि बच्चों पर हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार को रोका जा सके. बच्चों का शोषण होना कोई नई बात नहीं है मगर कितनी दफा ऐसा होता है कि इसपर बात की जाती है और एक्शन लिया जाता है. मेरा सारा ध्यान इस तरफ होगा कि हम समाज के सामने ये सच्चाई दिखा सकें. हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करना पड़ेगा कि वे इस सच्चाई से रूबरू हों. और फिर इसके खिलाफ एक्शन लिया जा सके.
No comments:
Post a Comment