ज्यादातर बड़े भारतीय राज्य जो महामारी से बुरी तरह प्रभावित थे, उनमें महत्वपूर्ण सुधार होता दिख रहा है.
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां पर सितंबर के अंत में हर दिन 20,000 से ज्यादा केस दर्ज हो रहे थे. अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दैनिक केसों की संख्या आधी से कुछ ज्यादा रह गई है और सात-दिवसीय रोलिंग एवरेज घटकर 9,000 रह गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में लगभग 8,100 नए केस दर्ज हुए, जो अब भी देश में सबसे ज्यादा है, लेकिन अब यहां ग्राफ नीचे की ओर जाता दिख रहा है.
केरल और पश्चिम बंगाल को छोड़कर ज्यादातर भारतीय राज्यों में दैनिक केस की संख्या कम हो रही है.
केरल और पश्चिम बंगाल को छोड़कर ज्यादातर भारतीय राज्यों में दैनिक केस की संख्या कम हो रही है.
दूसरी ओर, अमेरिका में तमाम लोगों ने लॉकडाउन और कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन किया. अब अमेरिका कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. वह भी ऐसे समय जब राष्ट्रपति चुनाव में दो सप्ताह से भी कम समय बाकी है.
सितंबर के मध्य तक अमेरिका में दैनिक नए केस की संख्या में 40 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी. अमेरिका में दूसरी लहर 67,000 दैनिक केस तक पहुंची थी, लेकिन सितंबर के मध्य तक दैनिक केसों की संख्या घटकर 39,900 रह गई.
No comments:
Post a Comment