मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का रोल प्ले किया है. पहले सीजन में उनका काम इतना शानदार था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी कालीन भैया कहने लगे थे. वे कोई बॉलीवुड के टिपिकल विलेन नहीं बने थे. और ना ही उनका किरदार कोई लॉर्जर दैन लाइफ वाला था.
मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का रोल प्ले किया है. पहले सीजन में उनका काम इतना शानदार था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी कालीन भैया कहने लगे थे. वे कोई बॉलीवुड के टिपिकल विलेन नहीं बने थे. और ना ही उनका किरदार कोई लॉर्जर दैन लाइफ वाला था. वे एकदम सिंपल और सरल से दिखाए गए हैं, लेकिन फिर भी अपने अंदर इतने राज दबाए बैठे हैं कि हर किसी को उनसे डर लगता है, मन में सवाल पैदा होते हैं. यही है पंकज त्रिपाठी के इस किरदार की खासियत. खुद पंकज एक न्यूज पोर्टल को बताते हैं-मिर्जापुर, सैकर्ड गेम्स कर मैंने इंसानों की डार्क साइड को समझने की कोशिश की है. कालीन भैया भी उसी दिशा में एक और विलेन है.
मालूम हो कि मिर्जापुर 2 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. सीरीज में फिर अली फजल लीड रोल में दिखाए जाएंगे. इसके अलावा सीरीज में श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर और शीबा चड्डा जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं. सीरीज का निर्देशन मिहिर देसाई कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment