फिर खुल गया वुहान का जिंदा जंगली जीवों का बाजार, यहीं से फैला था कोरोना
वुहान शहर जहां से कोरोनावायरस फैला, वहां पर जिंदा जानवरों का बाजार फिर से खुल गया है. इस बाजार में जीवित जंतुओं को बेचने वाले लोग वापस अपनी दुकानें लगाने लगे हैं. लेकिन बाजार से थोड़ी दूर जाकर नई जगह पर. जिस बाजार से कोरोना वायरस फैलने की बात कही जाती है, उसका नाम है द हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट.
हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट से ही कोरोना वायरस के फैलने की बात सबसे पहले सामने आई थी. उसके बाद 1 जनवरी को इस बाजार को बंद कर दिया गया था. इस बाजार में उन सभी जानवरों का मांस मिलता है जिसे इंसान खा सकता हो या उसे खाने की इच्छा रखता हो. वुहान के जानवर बाजार में करीब 112 प्रकार के जीवित जीव-जंतुओं का मांस व अंग बिकते हैं. इसके अलावा मरे जानवर अलग से बिकते हैं.
चीन की सरकार ने बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. अब हुआनान सीफूड मार्केट उत्तरी हानकोउ सीफूड मार्केट के साथ लग रहा है. यहां पर जिंदा क्रेफिश और शेलफिश मिल रही हैं. नई जगह पर बाजार लगाने वाले दुकानदारों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे कुछ दिनों बाद वापस अपनी पुरानी जगह पर बाजार लगा पाएंगे.
हुआनान सीफूड बाजार में अपनी दुकान लगाने वाली एक महिला ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बाजार बंद होने की वजह से हम लोगों को बहुत नुकसान हुआ है. हमारी रोजी रोटी छिन गई है. अब नई जगह से काम करना पड़ रहा है.
No comments:
Post a Comment