पीएम मोदी ने कोरोना पर की बिल गेट्स से बात, मांगे सुझाव
पीएम मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि कैसे देश के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को स्वीकारा. कोरोना वॉरियर्स के प्रति इज्जत, मास्क को पहनना और लॉकडाउन के प्रावधानों को लोगों ने कैसे माना.
- पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच कोरोना महामारी पर हुई चर्चा
- प्रधानमंत्री ने गेट्स फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स से बातचीत की. दोनों के बीच कोरोना वायरस को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कोविड-19 के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया और महामारी का मुकाबला करने के लिए साइंटिफिक इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवेलपमेंट पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई में भारत द्वारा अपनाए गए जागरूक दृष्टिकोण को बताया. पीएम मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि कैसे देश के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को स्वीकारा. कोरोना वॉरियर्स के प्रति इज्जत, मास्क को पहनना और लॉकडाउन के प्रावधानों को लोगों ने कैसे माना.
पीएम मोदी ने सरकार द्वारा विकास से संबंधित पूर्व में किए कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करना, स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से स्वच्छता को लोकप्रिय बनाना, लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद के बारे में बताना. इन सभी चीजों ने भारत को कोरोना महामारी से लड़ने में मजबूती दीं.
No comments:
Post a Comment