लॉकडाउन 4.0 में हवाई यात्रा शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
- हवाई यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर ले जाने की छूट
- हैंड सैनिटाइजर को सिक्योरिटी चेक से भी दी गई छूट
देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो जाएगा. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 का भी ऐलान कर दिया है. यानी 18 मई से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान करते हुए कहा था कि इस बार का लॉकडाउन नए रंग रूप में जारी रहेगा और नए नियमों वाला होगा. ऐसे में माना जा रहा है लॉकडाउन 4.0 में हवाई यात्रा भी शुरू हो जाएगी. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इस बीच एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाइट से जाने वाले यात्री अपने साथ 350 एमएल हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं. एविएशन मिनिस्ट्री ने यात्रियों को केबिन बैग में अपने साथ 350 एमएल हैंड सैनिटाइज ले जाने की अनुमति दी है.
एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यात्री को हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. इसलिए यह फैसला किया गया है कि फ्लाइट यात्रियों को अपने साथ 350एमएल हैंड सैनिटाइजर ले जाने की छूट रहेगी. इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर को सिक्योरिटी चेक से भी छूट दी गई है
No comments:
Post a Comment