दिल्ली में भीषण गर्मी, पारा 47 डिग्री के पार, राजस्थान का चूरू सबसे गर्म
उत्तर से लेकर पश्चिमी भारत तक भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिल्ली सहित उत्तर प्रेदश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में लू का प्रकोप जारी है.
- पालम में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
- चूरू में अधिकतम तापमान 50.0 डिग्री सेल्सियस रहा
उत्तर से लेकर पश्चिमी भारत तक भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिल्ली सहित उत्तर प्रेदश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में लू चल रही है. लॉकडाउन में रियायत मिलने के बावजूद चिलचिलाती धूप की वजह से लोग घर से निकलने से बच रहे हैं.
दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, जयपुर, गुरुग्राम समेत देश के कई बड़े शहरों में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिहाज से 26 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया. इस दौरान लू का प्रकोप अपने चरम पर रहा.
दिल्ली में 26 मई को पालम देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान के रूप में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पालम में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक तामपान राजस्थान के चूरू में 50.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के सफदरजंग में पारा 46, लोधी रोड में 45.4 और आयानगर में 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पालम और सफदरजंग का यह तापमान इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग में इससे पहले 29 मई 1998 को 46.5 और 19 मई 2002 को 46.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
हरियाणा में हिसार सबसे ज्यादा गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंजाब के पटियाला में 44.7 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया.
No comments:
Post a Comment