कोरोना से निपटने की तैयारी युद्ध स्तर पर, वॉरियर्स का डाटाबैंक तैयार
भारत ने अपने जिला, तहसील, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य नागरिक सुविधाओं के सुगम, सुचारू और सरल संचालन का रोडमैप भी बना लिया है. लघु और मंझोले उद्योगों के मंत्रालय ने स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के साथ तालमेल कर देशभर के कोरोना वॉरियर्स का डाटा बैंक तैयार कर लिया है.
- तैयार हुआ स्वास्थ्य सेवाओं के सरल संचालन का रोडमैप
- स्वास्थ्य सेवाओं में लगाए जा सकते हैं 1.25 करोड़ स्वयंसेवक
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए कमर कस ली है. इससे निपटने की तैयारी युद्ध स्तर पर की गई है. इसी बहाने भारत ने अपने जिला, तहसील, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य नागरिक सुविधाओं के सुगम, सुचारू और सरल संचालन का रोडमैप भी बना लिया है. लघु और मंझोले उद्योगों के मंत्रालय ने स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के साथ तालमेल कर देशभर के कोरोना वॉरियर्स का डाटा बैंक तैयार कर लिया है.
बताया जाता है कि इस अंतर-मंत्रालय कार्य समूह ने इस संबंध में भी आंकड़े जुटा लिए हैं कि किस ब्लॉक और ग्राम पंचायत में किस ट्रेंड के स्वास्थ्यकर्मी से कहां, कैसे और कैसी सेवाएं ली जा सकती हैं. सभी के आवासीय पते, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां एक क्लिक पर मौजूद हैं. MSME यानी सूक्ष्म और मंझोले उद्योगों के मंत्रालय के सचिव के मुताबिक सर्वे से जुटाया गया आंकड़ा बताता है कि देश मे जरूरत पड़ने पर सवा करोड़ से भी ज्यादा स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को विभिन्न सेवाओं के संचालन में लगाया जा सकता है.
No comments:
Post a Comment