भारत में 50 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है तो वहीं इस खतरनाक वायरस की लड़ाई लड़ने वाले कई डॉक्टर भी इस बीमारी के संक्रमण में आ गए हैं. अभी तक 50 से ज्यादा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ में Covid-19 पॉजिटिव आ चुका है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने दी
सरकार इस ट्रेंड पर बारीकी से नजर रख रही है. ऐसा ये समझने के लिए किया जा रहा है कि जो डॉक्टर्स या मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुए हैं वो क्या मरीज़ों के इलाज के दौरान हुए या उनकी अपने कार्यक्षेत्र से बाहर कोई 'कॉन्टेक्ट' हिस्ट्री
एक अधिकारी ने बताया, 'मेडिकल स्टाफ के करीब 50 से ज्यादा केस हैं जिनके टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. लेकिन ऐसा नहीं कि सभी को अपने मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण हुआ. कुछ मामलों में नोट किया गया है कि वो ऐसे लोगों के संपर्क में आए हैं जो हाल-फिलहाल में विदेश यात्रा से लौटे
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे केसों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (कौन-कौन से लोग जो संपर्क में आए) कराई जा रही है. जिससे कि ठीक से पता लगाया जा सके कि इन डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को कहां से कोरोना संक्रमण हुआ
No comments:
Post a Comment