लॉकडाउन: बिहार में VVIP लोगों की बहार, रसूखदारों को थोक में बांटे जा रहे पास
बिहार में नीतीश कुमार के राज में लॉकडाउन के नियमों को कैसे ठेंगा दिखाया जा रहा है, इसकी एक और बानगी सामने आई है. भोजपुर में सदर एसडीओ ने थोक की तादाद में पास बांट दिए, ताकि वीवीआईपी लोगों के बच्चों की लॉकडाउन में घर वापसी हो सके.
- नवादा के बाद भोजपुर की घटना आई सामने
- परिजनों को लाने के लिए बांटे जा रहे हैं पास
पूरे देश में लॉकडाउन है लेकिन बिहार में इस वक्त भी वीआईपी जमात की बहार है. नीतीश कुमार की सरकार में वीआईपी के लिए नियम-कानून हल्के में लिए जा रहे हैं. पूरे देश ने नवादा की कहानी देखी जिसमें एक विधायक को एसडीओ ने पास जारी किया और वे गाड़ी लेकर कोटा पहुंच गए जहां से उन्हें अपनी बेटी को घर लाना था. अब खबर है कि भोजपुर में भी वीवीआईपी लोगों के बच्चों की घर वापसी के लिए मुफ्त पास बांटे गए.
बिहार में के राज में लॉकडाउन के नियमों को कैसे ठेंगा दिखाया जा रहा है, इसकी एक और बानगी सामने आई है. भोजपुर में सदर एसडीओ ने थोक की तादाद में पास बांट दिए, ताकि वीवीआईपी लोगों के बच्चों की लॉकडाउन में घर वापसी हो सके.
थोड़े दिन पहले ही नवादा की घटना सामने आई थी जहां विधायक की बेटी के लिए स्पेशल पास जारी हुए. अब भोजपुर के सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने भी वीवीआईपी लोगों की मदद करने का कारनामा कर दिखाया है. कोटा और दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले छात्रों को बिहार वापस लाने के लिए खुलकर पास बांटे गए.
No comments:
Post a Comment