कोरोना संकट: मास्क बनाकर लोगों की मदद कर रहीं हैं 'फर्स्ट लेडी'
राष्ट्रपति की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है. वो राष्ट्रपति भवन के अंदर ही सिलाई मशीन पर कपड़े का फेस मास्क बना रही हैं. ये मास्क अलग-अलग शेल्टर होम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
- राष्ट्रपति भवन के अंदर ही कर रहीं सिलाई
- शेल्टर होम में रहने वालों गरीबों में बांटा जाएगा
कहते हैं देश जब संकट की स्थिति में हो तो सभी नागरिकों को सेना के जवान की तरह काम करना चाहिए. प्रत्येक नागरिक को देशहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. तभी देश का कल्याण हो सकता है. पुलिस, मेडिकल स्टाफ समेत कई लोग अपने-अपने तरीके से इस आपदा की घड़ी में देश के लिए काम कर रहे हैं लेकिन एक नागरिक होने के नाते सभी लोग अपना योगदान दे सकते हैं.
इसी की एक मिसाल पेश की है देश की पहली महिला यानी कि 'फर्स्ट लेडी' श्रीमति सविता कोविंद ने. राष्ट्रपति की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है. वो राष्ट्रपति भवन के अंदर ही सिलाई मशीन पर कपड़े का फेस मास्क बना रही हैं. ये मास्क अलग-अलग शेल्टर होम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
No comments:
Post a Comment