बंगाल: लॉकडाउन तोड़ किया प्रोटेस्ट, लेफ्ट के 3 नेता पुलिस हिरासत में
ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे वरिष्ठ वामपंथी नेता एमडी सलीम, बिमान बोस, और सूर्यकांत मिश्रा को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना था कि ममता बनर्जी सरकार राशन वितरण में अनियमितता बरत रही है और मौत के आंकड़े छिपा रही है. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया है.
- TMC सरकार का विरोध कर रहे थे नेता
- लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने लिया हिरासत में
लेफ्ट के नेता ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ रेड रोड पर दोपहर में जुटे थे. वे ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी सरकार राशन ठीक से वितरित नहीं कर रही है और कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या को दबा रही है.
दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 287 है. कोरोना वायरस की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. लेफ्ट के नेता राज्य सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment