जमीन पर 90 हजार फीट की ऊंचाई से उतरी अंगूठी, फिर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
लड़ाकू विमान के पायलट ने अनोखे अंदाज में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज. आसमान से मंगवाई अंगूठी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर फोर्स पायलट अनोखे अंदाज में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते देखा जा सकता है. असल में अमेरिकी एयर फोर्स के पायलट स्टुअर्ट शिप्पी गर्लफ्रेंड मैरी लिस्मन को प्रपोज करने के लिए एक खास बैलून से अंगूठी को अंतरिक्ष में भेजते हैं. अंतरिक्ष में बैलून नष्ट होने तक अंगूठी 90 हजार फीट की यात्रा पूरी करती है और फिर वापस धरती पर आ जाती है.
स्टुअर्ट शिप्पी अमेरिका के मिसूरी के रहने वाले हैं. फाइटर विमान उड़ाने वाले शिप्पी ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रिंग को अंतरिक्ष में भेजने का प्लान बनाया था. हालांकि, उन्होंने असली एन्गेजमेंट रिंग की जगह एक मॉडल रिंग ही अंतरिक्ष में भेजी. उन्होंने जिस बैलून का इस्तेमाल किया उसमें कैमरा भी लगा था. इससे रिंग की पूरी जर्नी कैमरे में कैद हो गई.
No comments:
Post a Comment