सना खान ने बॉयफ्रेंड को कहा धोखेबाज, अब आया मेलविन का रिएक्शन
एक्ट्रेस सना खान ने कोरियोग्राफर मेलविन लुईस पर चीटिंग के आरोप लगाए. बता दें कि सना मेलविन संग रिलेशनशिप में थी. अब दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. ब्रेकअप के बाद सना ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बातों का खुलासा किया. अब मेलविन ने इस पर रिप्लाई किया है
मेलविन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मेलविन मांजा हाथ में बांधते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- बुलाती है मगर जाने का नहीं. इसी के साथ उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी है उस पर भी यही लिखा हुआ है. बता दें कि बुलाती है मगर जाने का नहीं लिरिसिस्ट राहत इंदौरी की शायरी की लाइन है.
वीडियो पोस्ट करते हुए मेलविन ने कैप्शन लिखा- ''For the win.#BulatiHaiMagarJaaneKaNahii #Lapeto #TruthWillPrevail."
मालूम हो कि सना ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाते हुए लिखा था- 'ये मेरा पहली बार है. मुझे सच बोलने में बहुत हिम्मत लगी है. ये आदमी बहुत गंदा है और वो दुर्भाग्य से ये मुझे पता लगाने में एक साल लग गए. क्योंकि मैं उस पर आंख मूंदकर विश्वास करती थीं. मैंने अपना लिए स्टैंड लिया. क्योंकि अगर मैंने नहीं लिया तो कोई और नहीं लेगा. वो एक धोखेबाज है और एक झूठा है. और अपने फेम और पॉपुलैरिटी के लिए किसी के साथ भी ऐसा करना उसके लिए आम बात है.'
इसके अलावा सना ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की तुलना वेटर से की है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- जब दुनिया सही थी. इस प्वॉइन्ट को कैसे इग्नोर किया
इसी के साथ सना ने एक फोटो भी शेयर की. फोटो में लिखा था कि जब वेटर आपके बॉयफ्रेंड से अच्छा दिखे
No comments:
Post a Comment