चीन में कोरोना वायरस से होगी तबाही', 17 साल पहले हुआ था दावा
कोरोनावायरस (Coronavirus) के पूरी दुनिया में अब तक 2744 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 461 संक्रमित लोग बेहद गंभीर हालत में हैं. अब तक सिर्फ चीन में ही 80 लोगों की मौत हो चुकी है. क्या आपको पता है कि करीब 17 साल पहले एक चीनी वैज्ञानिक ने भविष्यवाणी की थी कि कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलेगा. इतना ही नहीं, यह सार्स (Severe Acute Respiratory Syndrome - SARS) से 10 गुना ज्यादा खतरनाक होगा
चीन के वैज्ञानिक डॉ. गुआन ई ने ही SARS के इलाज और रोकथाम में मदद की थी. साल 2003 से ठीक पहले उन्होंने बता दिया था कि सार्स का हमला तो होगा ही. इसके कुछ सालों बाद कोरोनावायरस (Coronavirus) का भी हमला होगा. यह सार्स से 10 गुना ज्यादा खतरनाक होगा
डॉ. गुआन ई ने कहा कि वुहान में जहां से कोरोनावायरस (Coronavirus) फैला है, वहीं उसकी रोकथाम करनी थी. अब यह अनियंत्रित हो चुका है. यह सार्स से 10 गुना ज्यादा जानलेवा है. हमें 2003 से ही इसे रोकने के लिए तैयारी करनी चाहिए थी
डॉ. गुआन ई ने इस बार पर जोर देते हुए कहा कि चीन ने इसे रोकने का गोल्डेन चांस छोड़ दिया. चीन ही नहीं अब इसे रोकने में दुनिया को नाको चने चबाने पड़ेंगे. सार्स को लेकर मैं इतना डरा हुआ नहीं था, लेकिन इस बार मुझे बेहद डर लग रहा है. क्योंकि कोरोनावायरस (Coronavirus) को नियंत्रित करना अभी बेहद मुश्किल है.
डॉ. गुआन ई वुहान गए थे ताकि कोरोनावायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए प्रयोग कर सकें. लेकिन उन्होंने बाताया कि वुहान में हालात इतने ज्यादा खराब है कि उन्हें खुद ही शहर छोड़कर भागना पड़ा. डॉ. ई ने बताया कि पूरा वुहान शहर सन्नाटे में है. ऐसा लगता है कि कर्फ्यू लगा हुआ है
सार्स (SARS) की रोकथाम करने में स्टेट की लेबोरेटरी ऑफ इमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीजेस के वैज्ञानिक डॉ. गुआन ई ने बताया कि सार्स से पूरी दुनिया में 775 लोग मारे गए थे. यह करीब 8000 लोगों में फैला था लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) कितनों में फैलेगा? कितनों की जान लेगा यह कह पाना अभी मुश्किल है.
अब तक चीन में ही 769 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. जबकि पूरी दुनिया में इसके 2744 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक यह वायरस 14 देशों में फैल चुका है. नए मामले कनाडा, भारत, फ्रांस, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया में मिले हैं.
No comments:
Post a Comment