Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की फिक्स्ड डिपॉजिट कहे जाने पर रोईं आरती, बिग बॉस से की शिकायत
Bigg Boss 13 असीम रियाज ने आरती सिंह को सिद्धार्थ की फिक्स्ड डिपॉजिट बताया. गुस्से में आए सिद्धार्थ शुक्ला. फूट-फूट कर रोईं आरती
बिग बॉस का 13वां सीजन धमाकेदार चल रहा है. शो में लड़ाई-झगड़े आम बात हो गई है. शो का अब नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि असीम आरती को सिद्धार्थ की फिक्स्ड डिपॉजिट बता रहे हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ काफी गुस्से में आ जाते हैं. वहीं आरती भी कंफेशन रूम में जाकर फूट-फूट कर रोती हैं.
वीडियो में सिद्धार्थ गुस्से में बोल रहे हैं- यहां पर मेरा फिक्स्ड डिपॉजिट कौन है. फिक्स्ड डिपॉजिट बहुत ही गंदा शब्द है. और जिस तरह से उसने कहा वो भी बहुत गंदा था. ये सब होने के बाद आरती काफी रोती हैं. वो कंफेशन रूम में जाती हैं. वहां वो बिग बॉस से जाकर कहती हैं कि उन्हें ये सब बहुत इफेक्ट करता है. आरती बिग बॉस के सामने खूब रोती हैं
वीडियो शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा- असीम ने आरती को कहा सिद्धार्थ की फिक्स्ड डिपॉजिट. क्या होगा इसका अंजाम?
No comments:
Post a Comment